समुन्दर पर बारिशें और नींद लापता
सीप की खुली आँखों को किसी बूँद का इंतज़ार
कुछ ऐसी ही तो है मेरी भी चाहत
तुम्हें क्या पता
आँखों में तैरती आकाशगंगा और चाँद लापता
फिर थकी पलकों से आंसुओं की विदाई
कुछ ऐसे ही तो मिलती है दर्द से राहत
तुम्हें क्या पता
कागज़ पर लिखी परछाई और देह लापता
खुद को मिटते देखा यूँ ही कई बार
कुछ ऐसे ही तो होती है अपने वजूद से बगावत
तुम्हें क्या पता
ये जिस्म तुम्हारे दर पर और रूह लापता
एक दिन तुमको भी छोड़ जायेंगे अकेला
कुछ ऐसे ही तो निभा जायेंगे तुमसे हम अदावत
तुम्हें क्या पता
No comments:
Post a Comment