Monday, April 25, 2011

अचानक से

धडकने रुक सी जाती हैं
ओस की बूंदें
अलसाई पलकों से टकराकर
जैसे पूछ रही हों मेरे ह्रदय का पता
फिर अपने भीतर की
हरियाली को बिछा देता हूँ मैं
सम्पूर्ण धरा पर
किसी सर्द सुबह
हल्की-हल्की उड़ती सी धुंध कोई
सामने ले आती है
तुम्हारा चेहरा जब
अचानक से


एक ख़ामोशी सी छा जाती है
शब्द पिघल कर धूप में
घुल जाते हैं
फिर बादल का टुकड़ा कोई
घेर लेता है मेरे अस्तित्व को ही
एक ठण्डी छाँव
उतरने लगती है मुझ में
शहर का ये कोलाहल
भीड़ के बीचों-बीच से
आवाज देकर तुमसे मिला
देता है मुझे जब
अचानक से


एक सिहरन सी उठती है
और ये सांझ भली लगती है
कई रंग मन में उठते हैं
और फिर रंगते हुए बादलों को
पश्चिम के उस छोर तकचला जाता हूँ मैं
हाँ, सूरज बन कर पिघल जाता हूँ मैं
कोई शाम मेहरबान होकर
तुमसे मिला देती है
किसी न किसी बहाने जब
अचानक से

No comments:

Post a Comment