वजूद
वो लम्हे
जो आंसुओं में लिपटे
मिले थे राहों में
जिंदगी ने उठा लिए
और फिर
चल पड़ी है
पलकों में सजाकर
एक तलाश मगर
गुमसुम सी बैठी है
इन आँखों में
जैसे कोई छूट गया है
इन आंसुओं
को किसी ने नहीं माँगा
हाँ
कुछ ख्वाब थे
आसमां को दे दिए
नींदें थी रातों को
सौंप दी
और चाँद ने मांगी
मुस्कराहट तो इनकार
न कर सके
फिर भी
क्यों लगता है मुझको
जैसे कोई रूठ गया है
अब तक नहीं
लौटा है साया भी मेरा
और तेरा नाम भी
गुम है इन
होंठों से निकलकर
मेरे ही आगोश में
लिपट कर रोता है
ये सूना-सूना
वजूद मेरा
जैसे कोई लूट गया है
waah gopi naath ji bahut khoob......
ReplyDelete