अनकहे शब्द ये
बिखरे हैं कागज पर
अबूझ पहेली बनकर
तुम तक पहुँचते
तो शायद मोती होते
अब आँसू हैं
अनकहे शब्द ये
होंठों तक आकर
लड़खड़ा जाते थे
तुम तक पहुँचते
तो शायद फूल होते
अब राख हैं
अनकहे शब्द ये
तैरते थे आँखों में
अजानी भाषा में
तुम जान पाते
तो शायद दर्पण होते
अब कंकड़ हैं
अनकहे शब्द ये
गूँजते रहे दिल में
ओढ़ कर खामोशी
तुम सुन पाते
तो शायद गीत होते
अब रुदन हैं
अनकहे शब्द ये
अंधेरों में रहे भटकते
बुझे दीये बनकर
तुम तक उड़ पाते
तो शायद ख्वाब होते
अब जले पंख हैं
No comments:
Post a Comment